Delhi University का पूर्व Professor करता था Female Professor का पीछा, हुआ गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी

2018-01-04 72

A shocking case has come from Delhi University, where a former professor has been arrested for chasing the woman and sending private messages. Let me tell you that the accused has been arrested. The victim woman is a professor in Delhi University. Not only this, the accused former professor has been jailed several times before for the same reason. Watch this video for more details.

दिल्ली यूनिवर्सिटी से एक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं, जहां एक पूर्व प्रोफेसर को महिला का पीछा करने और निजी मैसेज भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें की आरोपी को को गिरफ्तार कर लिया गया हैं | पीड़ित महिला दिल्ली यूनिवर्सिटी में ही प्रोफेसर है और वहीं दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। इतना ही नहीं आरोपी इससे पहले भी कई बार उसी महिला प्रोफेसर का कई बार पीछा करने के आरोप में जेल जा चुका है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |